महात्मा ज्योतिबा फुले की 134 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई..

महात्मा ज्योतिबा फुले की 134 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई..

शिक्षा से ही समाज का विकास होगा : परिहार

 सोजत। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं माली समाज के महापुरुष, समाज सुधारक, समाज प्रबोधक ,विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक, क्रांतिकारी तथा सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले की 134 वीं पुण्यतिथि माली समाज भवन में स्थापित प्रतिमा को माल्या अर्पण के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाई गई।

पुण्यतिथि पर माली समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री लिखमीदास जी महाराज की पूजा अर्चना समाज के चौधरी लुंबाराम सांखला, चौधरी भेराराम पालरिया, चौधरी ताराचंद सैनी एवं पंचगण मांगीलाल पालरिया आदि के द्वारा की गई।

ताराचंद सैनी ने इस मौके पर भारत सरकार से फुले दंपति को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग की गई। ज्योतिबा फुले की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालकर उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों को जीवन में उपयोग करने पर ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

समाज चिंतक विप्लव टांक ने समाज में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने पर चर्चा की गई।

वरिष्ठ समाजसेवी हरिकिशन चौहान ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु समाज के योग्य युवा युवतियों को सरकारी नौकरी एवं आर्थिक, व्यापारिक सफलता हेतु समय-समय पर उचित मार्गदर्शन शिविर का आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया।समाजसेवी केवल चंद परिहार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। 

पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में समाज के पंचगण एवं गणमान्य रामचंद्र गहलोत, पन्ना लाल पंवार, लक्ष्मण सांखला, शंकर परिहार, आत्मा राम सांखला, प्रेमचंद चौहान, गोरधन गहलोत,हरिराम पालरिया,गीदाराम परिहार,नाराराम सांखला, नेनाराम सांखला एवं महिला शक्ति आदि की उपस्थिति रही।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट