Nirmala Sitharaman Birthday: 65वां जन्मदिन मना रहीं निर्मला सीतारमण, ऐसे तय किया सेल्सवूमन से वित्त मंत्री तक का सफर

देश के वित्त मंत्री के पद पर कार्यरत निर्मला सीतारमण आज यानी की 18 अगस्त को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। वित्त मंत्री के पद से पहले वह एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत थीं। निर्मला सीतारमण का नाम भारतीय राजनीति में सबसे दमदार महिला राजनीतिज्ञों में शुमार है। वह मोदी सरकार में पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...जन्म और शिक्षातमिलनाडु के मदुरै जिले में 18 अगस्त 1959 को एक ब्राह्मण परिवार में निर्मला सीतारमण का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम नारायण सीतारमण और माता सावित्री देवी है। पढ़ाई करने के दौरान ही सीतारमण ने लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद वह लंदन शिफ्ट हो गई थी। फिर साल 1991 में वह अपने पति के साथ भारत वापस लौट आई थीं और हैदराबाद में बस गईं।करियरबता दें कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं। निर्मला सीतारमण ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से इकोनॉमी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। इनके पास एमफिल की डिग्री भी है। प्राइस टपर हाउस कूपर से निर्मला सीतारमण ने अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने सीनियर मैनेजर की पोस्ट पर कार्य किया था। इसके अलावा वह बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी काम कर चुकी हैं। निर्मला सीतारमण हैदराबाद के प्रणव स्कूल के संस्थापकों में भी शामिल हुई थी और वह नेशनल कमीशन आफ वीमेन की मेंबर बनी थी।राजनीतिक सफरनिर्मला सीतारमण को शुरूआत से ही राजनीति में रूचि थी। उन्होंने साल 2000 में भाजपा के आंध्र प्रदेश यूनिट के प्रवक्ता बनीं। वहीं साल 2006 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। वहीं कुछ सालों बाद उनके पति ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली और निर्मला सीतारमण साल 2010 में पार्टी की प्रवक्ता बनीं।अचीवमेंटनिर्मला सीतारमण का साल 2014 के चुनाव में काफी योगदान रहा है। वह साल 2016 में उन्होंने मिनिस्टर ऑफ स्टेट के पद को संभाला। फिर वह एनडीए सरकार के दौरान रक्षामंत्री बनीं। इसके बाद साल 2019 में निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनीं। बता दें कि भारत की दूसरी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। वहीं देश की पहली महिला रक्षा मंत्री इंदिरा गांधी हैं।निर्मला सीतारमण के फैसलेवित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने बैंकों के मर्जर को लेकर बड़ा फैसला किया। उन्होंने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज किया है। इस तरह के कई और बैंकों के मर्जर का भी  फैसला किया। वहीं निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मानिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने टैक्स स्लैब में भी बदलाव जैसे कई बड़े फैसले किए हैं।

Nirmala Sitharaman Birthday: 65वां जन्मदिन मना रहीं निर्मला सीतारमण, ऐसे तय किया सेल्सवूमन से वित्त मंत्री तक का सफर
देश के वित्त मंत्री के पद पर कार्यरत निर्मला सीतारमण आज यानी की 18 अगस्त को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। वित्त मंत्री के पद से पहले वह एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत थीं। निर्मला सीतारमण का नाम भारतीय राजनीति में सबसे दमदार महिला राजनीतिज्ञों में शुमार है। वह मोदी सरकार में पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं। आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और शिक्षा
तमिलनाडु के मदुरै जिले में 18 अगस्त 1959 को एक ब्राह्मण परिवार में निर्मला सीतारमण का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम नारायण सीतारमण और माता सावित्री देवी है। पढ़ाई करने के दौरान ही सीतारमण ने लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद वह लंदन शिफ्ट हो गई थी। फिर साल 1991 में वह अपने पति के साथ भारत वापस लौट आई थीं और हैदराबाद में बस गईं।

करियर
बता दें कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं। निर्मला सीतारमण ने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से इकोनॉमी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। इनके पास एमफिल की डिग्री भी है। प्राइस टपर हाउस कूपर से निर्मला सीतारमण ने अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने सीनियर मैनेजर की पोस्ट पर कार्य किया था। इसके अलावा वह बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी काम कर चुकी हैं। निर्मला सीतारमण हैदराबाद के प्रणव स्कूल के संस्थापकों में भी शामिल हुई थी और वह नेशनल कमीशन आफ वीमेन की मेंबर बनी थी।

राजनीतिक सफर
निर्मला सीतारमण को शुरूआत से ही राजनीति में रूचि थी। उन्होंने साल 2000 में भाजपा के आंध्र प्रदेश यूनिट के प्रवक्ता बनीं। वहीं साल 2006 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी। वहीं कुछ सालों बाद उनके पति ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली और निर्मला सीतारमण साल 2010 में पार्टी की प्रवक्ता बनीं।

अचीवमेंट
निर्मला सीतारमण का साल 2014 के चुनाव में काफी योगदान रहा है। वह साल 2016 में उन्होंने मिनिस्टर ऑफ स्टेट के पद को संभाला। फिर वह एनडीए सरकार के दौरान रक्षामंत्री बनीं। इसके बाद साल 2019 में निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनीं। बता दें कि भारत की दूसरी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। वहीं देश की पहली महिला रक्षा मंत्री इंदिरा गांधी हैं।

निर्मला सीतारमण के फैसले
वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने बैंकों के मर्जर को लेकर बड़ा फैसला किया। उन्होंने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज किया है। इस तरह के कई और बैंकों के मर्जर का भी  फैसला किया। वहीं निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मानिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने टैक्स स्लैब में भी बदलाव जैसे कई बड़े फैसले किए हैं।