मोहम्मद खान पठान बने डोमा परिसंघ के प्रदेश सचिव..
मारवाड़ जंक्शन..दलित,ओबीसी,माइनॉरिटीज एवं आदिवासी परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आई आर एस व लोकसभा के पूर्व सांसद (2014-2019) डॉक्टर उदित राज ने मारवाड़ जंक्शन, पाली के हाज़ी मोहम्मद खान पठान को डोमा परिसंघ राजस्थान प्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त किया हैं।
पठान मारवाड़ जंक्शन, पाली छेत्र के कांग्रेस के सम्मानित, कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्त्ता हैं! यह राज्य सेवा से राजस्व अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए हैं।
स्थानीय मुस्लिम समाज के सर्व मान्य सदस्य हैं!राज्य सेवा में रहते हुए एवं सेवा निवृति के बाद भी अनेकों संघठनों एवं सामाजिक संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
प्रदेश सचिव बनाएं जाने पर पठान ने डॉक्टर उदित राज राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और निष्ठा पूर्वक कार्य करने का भरोसा दिलाया!प्रदेश सचिव बनने पर पठान को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं।
डॉक्टर पोपट भाई पटेल, डॉक्टर अब्दुल रऊफ तोहिद कोटा, अब्दुल अज़ीज़,फज़लुर्र रहमान,हाज़ी शफ़ी मोहम्मद मंसूरी,हाज़ी मोहम्मद इब्राहिम सिलावट, देवीलाल गुर्जर,हाज़ी जाहिद अली एडवोकेट,अरुण कुमार जोशी, अब्दुल रज्जाक चढ़वा,मोहम्मद जाहिद गौरी, मोहम्मद इंसाफ़ सोलंकी, युसूफ अली,मोहम्मद यासीन रॉयल पत्रिका,हाज़ी कालू खान मोयला, धीराराम मीणा,मोहम्मद असगर कुरैशी, इरफ़ान अंसारी, मुनाज़िर अली, शैलेष वर्मा, अब्दुल समद राही, बाबु खान मेहर, इस्माइल खान छीपा,ख़लीफा मोहम्मद बख्श,मोहम्मद इस्माइल काज़ी, मोहम्मद रफ़िक उर्फ़ बाबू भाई गौरी, मोहम्मद सफ़ी भाटी, शरीफ़ अब्बासी,एडवोकेट मोहम्मद जावेद गौरी, मोहम्मद सतार पठान,नारायण सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह मीणा, इस्हाक़ मोहम्मद, भोपाल खान सोलंकी, बरकत अली, अब्दुल मुख्तियार कारीगर, राकेश कुमार जोशी, सलीम अली, इकरामुद्दीन, शमसुद्दीन अगवान, नदीम बक्स,मेहराज अली चूड़ीघर, खालिद कादरी,रिज़वान् चढ़वा, इरफ़ान पठान,क़ुतुबउद्दीन,वफ़ाती खान रंगरेज मलकुद्दीन कारीगर आदि कइयों ने मुबारकबाद पेश की हैं।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट