तहसीलदार डॉक्टर दिलीप सिंह ने समझौता करवा विवादित दीवार हटाई..
सोजत। क्षेत्र के गुड़ा कला ग्राम में ग्रामीणों ने अतिक्रमण के विरोध में रास्ता रोक दिया था तथा मार्केट बंद करवा दिया ।
वहीं समस्त ग्रामीण रास्ता रोक के बैठे थे। मौके पर तहसीलदार डॉ दिलीप सिंह पहुचे।
ग्राम वासियो तथा अन्य से समझाइश कर विवादित दीवार हटाई तथा दोनों पक्षों में समझौता करवाया ।
बगड़ी थाना प्रभारी अशोक कुमार तथा पुलिस कर्मी उपस्थित रहें ।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट