मुकेश टाँक उपखंड स्तर पर सम्मानित हुए
सोजत सिटी.. कल 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह मे सोजत तह.टेन्ट समिती के अध्यक्ष मुकेश टाँक को उनके और टेन्ट समिती के समाज सेवी कार्यो के लिए उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया मुकेश टाँक निजी कारणो से शहर के बाहर होने के कारण उनका सम्मान उनके पिता रामलाल टाँक ने ग्रहण किया मुकेश टाँक ओर सोजत तह.टेन्ट समिती लगातार जन सेवा के कार्यों मे अग्रीणी भुमिका मे रहती है कोरोना काल मे भी इस समिती ने सोजत अस्पताल परिसर मे डोम लगा कर लगभग 50 बेड का सम्पूर्ण सुविधाओं वाला वार्ड नुमा टेन्ट मरीजों के लिए तैयार कर के अस्पताल के सुपुर्द किया था इस बार कि भीषण गर्मी मे आमजन के लिए शितल जल और अस्पताल के खुले मैदान मे टेन्ट और कुलर लगा कर मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनो को राहत देने का कार्य किया मुकेश टाँक ओर उनकी तह.स्तरीय टेन्ट एसोसिएशन लगातार समाज सेवा कर तहसील मे अपना नाम दर्ज करवा रही है आज स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह मे उन्हें सम्मान दिये जाने पर सभीवरिष्ठ लोगो सहीत अन्य समाजसेवी संस्थानो ने उन्हें बधाई दी..।