मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह कि जिन्दगी और खेल पर बनेगी उनकी बायोपिक फिल्म मे उनका किरदार ये अभिनेता निभा सकता है..?
टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के मुताबिक भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी की बॉयोपिक का ऐलान हो गया है। तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर के इस बात की जानकारी दी है। युवराज सिंह से पहले महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव की बॉयोपिक बन चुकी है। अब युवराज सिंह की बॉयोपिक के ऐलान होने से युवी के फैंस का उत्साह बढ़ गया है। तरन आदर्श ने बताया कि भूषण कुमार-रवि भगचांदका इस बॉयोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। युवराज सिंह की इस बॉयोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में युवराज सिंह का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभा सकते हैं। खुद युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनपर बायोपिक बनती है तो वो चाहते हैं कि उसका किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धांत चतुर्वेदी को इसके लिए ऑफर किया जाता है या नहीं। सिद्धांत ने क्रिकेट पर आधारित वेब-सीरीज इनसाइड एज में क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। उनका शरीर भी खिलाड़ियों की तरह ही है। याद रहे टी20 विश्वकप के इतिहास मे 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी युवी के नाम है और युवराज ने केन्सर जैसी खतरनाक बिमारी को हरा कर क्रिकेट मे फिर वापसी कि थी।