क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटीयो से जमा करताओ को भुगतान दिलाने बाबत धरना और असहयोग आनंदोलन शुरू
क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटीयो द्वारा लुभावनी स्किमो और अधिक ब्याज दरो का लालच देकर लाखो लोगो के करोड़ो रूपये लिए गये और सोसायटीयो कि जाँच मे भारी कमियो के चलते रातो रात ये सोसायटीयाँ बंद हो गयी।
लेकिन उसमे जमा गरीब और मजदूरपेशा लोगो कि खुन पसीने कि कमाई फंस गयी आदर्श क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी,सहारा,हृदय,संजीवनी सहित कई एसी कोआपरेटिव सोसायटीयाँ थी जो जाँच मे खरी नही उतरी और रातोरात बंद हो गयी इनके कर्ताधर्ता अभी भी कानुनी शिकंजे मे है।
और सरकार ने इनकी सम्पत्तियों को सिज कर दिया है। इसी अंजान ठगी के विरोध मे जमाकर्ता अब लामबध हो रहे है और इन ठगी कंम्पनीयो के विरुद्घ आन्दोलन शुरू कर दिया है इसी के तहत बांदीकुई का धरना प्रर्दशन 16 वे दिन भी उप जिला कलेक्टर कार्यालय बांदीकुई के बाहर धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन जारी है।
आज दिनांक 16/09/2024 सोमवार को 16 वे दिन भी उप जिला कलेक्टर के सामने बांदीकुई धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन जारी रहा जिसमें देश के 42 करोड़ ठगीपीडित जमाकर्ता ओ की बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत जमा राशि का दो से तीन गुना राशि, आवेदन करने के 180 दिन में वापस दिलाने के अधिकार को दोहराया और चेतावनी दी।
कि यातो सक्षम अधिकारी जल्दी भुगतान की तैयारी करलें नहीं तो 22 सितम्बर को सम्पूर्ण देश में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
धरने पर उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता जिला सचिव मोहन जारवाल (गुरुजी) तहसील अध्यक्ष वली मोहम्मद खान, तहसील उपाध्यक्ष राजूराम मल्होत्रा, गिरधारी लाल कुटी, रामजीलाल जलुथरिया, डालचंद नरानिया, बनवारीलाल सैनी, बिमल कुमार, बद्री प्रसाद नागर, मुकेश ज्योतिष,और बहुत से ठगीपीडित जमाकर्ता परिवार उपस्थित रहे।