श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कि तैयारियां शुरु
सोजत सिटी.. शहर के नर्सिगपुरा कृर्षि मंडी रोड़ पर स्थित श्री राधाकृष्ण धाम मे श्री कृष्णजन्मोत्सव हर साल कि तरह इस साल भी पुरी धुमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.. जन्मोत्सव कार्यक्रम संत श्री कृपाराम जी महाराज और गुरू राजाराम जी महाराज के सानिध्य मे होगा और जन्मोत्सव मे संत कृपाराम जी और गुरू राजाराम जी महाराज का प्रवचन भी होगा कार्यक्रम मे कन्हैया मटकीफोड़ के अलावा सुन्दर झाकियां भी सजाई जाएगी.. आयोजन मण्डल के अमृत पाराशर ओर मोंटू बिस्सा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुरे मंदिर परिसर को सुन्दर लाईटिगं से सजाया जाएगा आयोजन मण्डल कार्यक्रम को भव्य बनाने कि पुरी तैयारीयो मे लगे हुए है।