पर्यावरण के क्षेत्र मे राकेश भटनागर हुए सम्मानित
सोजत सिटी.. विगत कई वर्षों से समाजसेवा और पर्यावरण प्रेमी के रुप मे राकेश भटनागर अपनी एक अलग ही पहचान रखते है.. उनके इसी योगदान को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह मे उन्हें उपखंड स्तर पर उपजिला कलेक्टर साहिबा श्रीमति कुसुमलता चौहान ने सम्मानित किया गया.. पेशे से फोटोग्राफर राकेश भटनागर पर्यावरण और वर्क्षारोपण से लेकर उनकी देखभाल तक मे बढ चढ कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाते है .. राकेश भटनागर सोजत फोटोग्राफी एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष भी रह चुके है उन्हें सम्मानित किये जाने पर सोजत के सभी पर्यावरण प्रेमियों और फोटोग्राफी व्यवसाइयो ने हर्ष जताया और उन्हें बधाइयां दी..