राजस्थान का ‘स्विट्जरलैंड’ कहलाता है किशनगढ़ डंपिंग यार्ड, कई फिल्मों और गानों की भी हुई है शूटिंग..
अपना राजस्थान अपने भव्य किलों और प्राचीन मंदिरों के लिए फेमस है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां रेत के पहाड़ों के साथ-साथ बर्फ के पहाड़ भी पाए जाते हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में बने “किशनगढ़ डंपिंग यार्ड” की. जहां की खूबसूरती पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
अजमेर की ये जगह बर्फ के खान के रूप में भी प्रसिद्ध है। दरअसल इस डंपिंग यार्ड पर नजर आने वाली सफेद परत बर्फ नहीं बल्कि संगमरमर को काटने पर निकला हुआ पाउडर है. जो देखने में बिल्कुल बर्फ जैसी लगती है।
वहीं इस सफेद परत के बीच नजर आने वाला नीला पानी इसे आइसलैंड जैसा लुक देता है. इसलिए ही इस जगह को राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।
पर्यटकों के अलावा किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में बॉलीवुड की कई फेमस फिल्मों के गानों की शूटिंग भी हो चुकी है. इसके अलावा लोग यहां पर एल्बम शूट के लिए भी आते हैं। बता दें कि ये जगह 302 बिघे में फैली हुई है।
यहां पर पर्यटकों के आने का वक्त सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक होता है. अगर आप इस जगह पर घूमना चाहते हैं तो सर्दी का मौसम इसके लिए बेस्ट है।
अब यहाँ काफी बड़ी संख्या मे पर्यटन आने लगे है जो यहाँ के सुन्दर कृत्रित नजारो के बिच फोटो खिचवाते है और यहाँ घुमने फिरने का आनंद लेते है।