पेंशनर समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पेंशनर डे, पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..

पेंशनर समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पेंशनर डे,   पेंशनरों की समस्याओं पर  विस्तृत चर्चा कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..

सोजत। पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर भवन में पेंशनर डे हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् हिम्मतराज शर्मा ने की वहीं मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रतिष्ठित भामाशाह एवं समाजसेवी अनोप सिंह लखावत थे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. वासुदेव सांखला व भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक अविनाश कौशिक ने शिरकत की।

कार्यक्रम का आगाज अतिथियों का साफा व माला पहनाकर किया गया। तत्पश्चात संगठन मंत्री पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी ने पेंशनर डे की अवधारणा एवं महत्व पर विस्तार पूर्वक पत्रवाचन किया।

विशिष्ट अतिथि अविनाश कौशिक ने पेंशनरों को मिलने वाली बैंक सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें साइबर ठगी से बचने के सुझाव दिए।

 मुख्य अतिथि लखावत ने कहा कि जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे दिनों में हमारे लिए संघर्ष किया बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़े उनकी सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

संस्था अध्यक्ष लालचंद मोयल ने सभी पेंशनरों को पेंशनर दिवस की शुभकामनाएं दीं व पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। कार्यक्रम का सरस संचालन सचिव रामस्वरूप भटनागर ने किया।

आरजीएचएस योजना में किए गए संशोधन से पेंशनर को जो परेशानियां हो रही हे उसे हटा कर वापस पुरानी व्यवस्था बहाल कराने हेतु मुख्य मंत्री के नाम उप खंडअधिकारी सोजत को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

इस कार्यक्रम में पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी, महेंद्र माथुर, फौजी अशोक सैन, झूमर लाल गर्ग, जुगल किशोर दवे, ड़ा रशीद अहमद गौरी, शंकरलाल पारीक, लक्ष्मणराम पालड़िया, मोहम्मद यासीन खरादी, अर्चना गुप्ता, हरिकिशन चौहान, राधा कृष्ण गहलोत, शंकर लाल पारीक, रविंद्र कुमार भटनागर, अलारख शेख, सनी इब्राहिम, श्यामलाल, चंद्र प्रकाश सेन, माधव शास्त्री, मदनलाल चौहान, जगदीश चंद्र शर्मा, पुनाराम माली, सत्यनारायण शर्मा आदि कई पेंशनर्स उपस्थित थे।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट