उमराह पर जाने वाले यात्रियों का किया इस्तकबाल..

उमराह पर जाने वाले यात्रियों का किया इस्तकबाल..

सोजत। सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था शबनम साहित्य समिति के तत्वावधान में उमराह यात्रा सऊदी अरब के मक्का शरीफ और मदीना शरीफ पर जाने वाले जन्नत बानो का विशेष इस्तकबाल का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक अब्दुल समद राही के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजन सिलावट मोहल्ला स्थित राही मंजिल के अतिथि सभागार में किया गया, जिसमें संस्था के प्रमुख सदस्य और गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहे।

संस्था की रिहाना रानू ने जन्नत बानो को मोतियों की माला और शाल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया। जन्नत बानो और और उनके पति मोहम्मद खुर्शीद सिसोदिया को उमराह की इस पवित्र यात्रा के लिए मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर संस्था सदस्य सीमा परवीन, जाहिदा बानो, शबनम टाक, मदीना बानो, रिजवाना वाजिद, साहिदा बानो, मोहम्मद उमैर, अलफेज टाक आदि कई लोग मौजूद थे।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट