पहली भारतिय टेस्ट टीम कौन कौन थे हमारे पहले इलेवन स्टार
टीम इण्डिया की आज क्रिकेट जगत में तूती बोलती है। भारतीय टीम दुनिया भर की टीमों को मात देने में माहिर है।
टीम इंडिया ने अपनी काबिलियत के दम पर ही 2 बार वनडे और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
वहीं, टीम इंडिया 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी खेल चुकी है।
इस बीच हम बात कर रहे हैं 1932 की। इस साल टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
सीके नायडू के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ये मैच 25 से 28 जून तक लॉर्ड्स मैदान पर खेला था।
ये भारत का पहला मैच था। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी भारत की प्लेइंग-11 में शामिल थे।
यह थी पहली प्लेइगं इलेवन:- (कप्तान) सी.के.नायडु, अमर सिंह, सोहराबजी कोल्हा, जहांगीर खान, लाल सिंह, नाओमल जुमाल, (विकेट कीपर) जनार्दन नावले, नज़ीर अली, मोहम्मद निसार, फिरोज पालिया, वजीर अली
आज पुरी दुनियां के टेस्ट क्रिकेट मे टीम इण्डिया का जो परचम लहरा रहा है उसकी शुरुआत इन 11 खिलाड़ियों ने कि थी.।