सोजत पेंशनर समाज द्वारा मनाया जाएगा पेंशनर डे..

सोजत पेंशनर समाज द्वारा मनाया जाएगा पेंशनर डे..

सोजत। राजस्थान पेंशनर्स डे 17 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे पेंशनर भवन में मनाया जायेगा।

 यह जानकारी राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सोजत के अध्यक्ष लालचंद मोयल ने दी।

उन्होंने बताया कि इस दिन आरजीएचएस स्कीम में किए संशोधन से पेंशनर को जो परेशानियां हुई हे उसे हटा कर वापस पुरानी व्यवस्था बहाल कराने हेतु ज्ञापन माननीय मुख्य मंत्री महोदय के नाम उप खंडअधिकारी सोजत को प्रेषित किया जायेगा।

उप शाखा सचिव रामस्वरूप भटनागर ने बताया कि इस दिन पेंशनर्स की समस्याओं को भी सुना जायेगा तथा उनके निराकरण हेतु यथासंभव आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी, महेंद्र माथुर, फौजी अशोक सैन, जुगल किशोर दवे, ड़ा रशीद अहमद गौरी, शंकरलाल पारीक, लक्ष्मणराम पालड़िया तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्य जुटे हुए हैं।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट