इस्तीफा देने को तैयार हैं दीदी? मीटिंंग में नहीं आए डॉक्टर्स तो ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात..?
पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इसे लेकर डॉक्टरों का अब भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने बातचीत के लिए हड़ताली डॉक्टरों को बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए।
सीएम ममता बनर्जी खाली कुर्सियों के सामने अकेले बैठी रहीं और डॉक्टरों का इंतजार करती रहीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
उन्हें पद की चिंता नहीं है। न्याय चाहिए और उन्हें सिर्फ न्याय मिलने की चिंता है। उनका यह बयान डॉक्टरों द्वारा बैठक में नहीं शामिल होने के बाद आया।
क्या सच मे ममता जी इस्तीफा देना चाहती है या ये फिर नया राजनैतिक पेतरा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन उनका ये बयान राजनीति मे नया तुफान जरुर ले आएगा।