प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर के तहत 22 गर्भवती महिलाओ की निशुल्क जांच..
सोजत। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्थानीय राजकीय रघुनाथ जैन स्मृति चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा 22 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ. देवी सिंह-चौथरी डॉ ओम प्रकाश सिरवी, स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक गहलोत, कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमान अशोक कुमार भट्ट (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर), श्रीमान महेन्द्रकुमार सोनी (नर्सिंग ऑफिसर), श्रीमति प्राची चौहान,भगाराम जयपाल वरि. तकनीकि सहायक आरएमएनसीएच परिवार कल्याण काउंसलर नरेशकुमार जोशी आदि मौजूद थे।
डॉ ओमप्रकाश सिरवी द्वारा 6 गर्भवती महिलाओ की सोनोग्राफी की गई जिसमें मदनलाल का सहयोग रहा।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट