भामाशाह ने किए स्कूल में बैग वितरित..
सोजत। निकटवर्ती पीईईऔ क्षेत्र बिलावास के सुंदरनाथ डूंगरनाथ राजकीय उ. मा. विद्यालय मे सक्रिय भामाशाह केसाराम परेरिया जैतपुर वालों ने अपनी माताजी स्वर्गीय बिरजू देवी पत्नी सूजाराम परेरिया की स्मृति में उनकी 20वीं पुण्यतिथि पर अध्यापकों व विद्यार्थियों को स्कूल बैग भेंट किए गए।
पूर्व में भी कैसा राम की तरफ से सुंदर नाथ डूंगर नाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड तथा आईसीटी लैब उपकरण सहित छात्र हित में भेंट कर चुके हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमति कल्पना भंडारी , उपप्राचार्य चंद्रशेखर किंजा एवं समस्त पी ईईओ विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह केसाराम परेरिया तथा भामाशाह प्रेरक खुमाराम चोयल का अभिनंदन व आभार प्रकट किया ।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट