भयंकर चक्रवाती तुफान असना ने लोगो कि चिंताएं बढ़ा दी है..
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिस वजह से कई जिलों में भयंकर बाढ़ की स्थिति बन गयी है।
गुजरात मे राहत बचाव के कार्य NDRF के साथ मिल कर सेना अंजाम दे रही है
इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अरब सागर से आगे बढ़ रहा चक्रवात असना (Cyclone Asna) अब पाकिस्तान की ओर मुड़ रहा है।
अरब सागर (Arabian Sea) में बन रहे भयंकर चक्रवात ‘असना’ ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अरब सागर के ऊपर चक्रवात बनने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यह चक्रवात खास इसलिए है..
क्योंकि वर्ष 1976 यानी 48 साल के बाद अरब सागर में अगस्त के महीने में कोई चक्रवात बन रहा है। कई दशक बाद यह तूफान लौट रह है। IMD के मुताबिक यह चक्रवात पश्चिम-दक्षिण की ओर ओमान तक की ओर बढ़ सकता है।
इस तूफान का नाम ‘असना’ दिया है। गुजरात मे पिछले कुछ दिनो से हो रही लगातार बारिश ने कई शहरो कि हालत बिगाड़ दी है गुजरात मे सेना बुला कर राहत और बचाव के कार्य किये जा रहे है ..