सिलावट समाज सोजत सिटी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता..
सोजत। सिलावट समाज खेजड़ला द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सोजत सिटी सिलावट समाज ने आठ विकेट से फाइनल मैच जीतकर विजय अपने नाम दर्ज की।
कप्तान सरफराज खताई के नेतृत्व में खेले गए फाइनल मैच में सिलावट समाज सोजत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रणसीगांव सिलावट समाज की टीम को आठ विकेट से पराजित किया।
बाराह आवर के मैच में पहले खेलते हुए रणसी गांव की टीम ने 5 विकेट पर 100 रन बनाएं वहीं सोजत सिटी की टीम ने 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
जिसमें कप्तान सरफराज खताई, इरशाद सिलावट, शेरू सिलावट, मोहम्मद यूनुस, आशिफ सिलावट, उप कप्तान मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद नदीम ने जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट