सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर रक्तदान शिविर 6 दिसंबर को ..

सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर रक्तदान शिविर 6 दिसंबर को ..

सोजत। सक्षम दिव्यांग सहायता केंद्र सोजत एवं एचडीएफसी बैंक लिमिटेड सोजत के सयुक्त तत्वधान मे 6 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सरकारी हॉस्पिटल के सामने बालाजी काम्प्लेक्स मे सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर रक्तदान शिविर रखा गया।

रक्त वीर रवि मेवाड़ा ने कहा कि जो भी रक्तवीर रक्तदान करना चाहते है ।

वो अपना नाम गांव मोबाइल नबर भेजे और नये रक्तवीर को साथ मे लाये उक्त नम्बर पर संपर्क 9166037049 भी कर सकते हैं।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट