क्रिकेट के 'कृष्ण-सुदामा'... सचिन - कांबली की मुलाकात देख भावुक हुए फैन्स..

क्रिकेट के 'कृष्ण-सुदामा'... सचिन - कांबली की मुलाकात देख भावुक हुए फैन्स..

एक जमाना था जब क्रिकेट कि दुनिया मे एक जोड़ी का नाम चमका था। नाम था सचीन तेन्दुलकर और विनोद काम्बली ..

 दोनो कि क्रिकेट मुम्बई के शिवाजी पार्क से शुरू हुई दोनो को एक ही कोच रमाकांत आचरेकर ने क्रिकेट कि बारीकियां सिखाई ।

दोनो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी लगभग एक साथ शुरु किया एक ने वक्त कि कद्र कि दुनिया कि चकाचौंध मे भी अपने क्रिकेट पर पुरा ध्यान रखा वो क्रिकेट के अर्श पर पहुँच गया वो महानतम् क्रिकेटर दी सचीन तेन्दुलकर बना और क्रिकेट कि दुनिया मे महाराजा बना।

लेकिन दुसरा चकाचौंध मे खो गया ध्यान क्रिकेट से ज्यादा क्रिकेट कि रंगीनियों को दिया और उसे वक्त ने फर्श पर ला दिया । एक समय पुरी दुनिया सचीन और विनोद कि दिवानी थी।

 लेकिन विनोद काम्बली को जब होश आया तब तक बहोत देर हो चुकी थी । कल सचीन और विनोद के शुरुआती कोच अर्जुन एवार्ड विजयता स्व . रमाकांत आचरेकर जी कि याद मे आयोजित एक समारोह मे इन दोनो कि मुलाकात और उस मुलाकात के विडियों ने खेल प्रेमियों मे हलचल मचा दी है।

 विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का वीडियो हर किसी को भावुक कर गया।

 दो दोस्त जो 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट सबसे बड़े स्टार थे, अब जिंदगी के दोराहे पर खड़े हैं. सचिन के पास जिंदगी की हर सहूलियत है तो कांबली सुविधाओं के मोहताज हो चले हैं।

नशे की लत में अपना सबकुछ गंवाने वाले विनोद कांबली अब पैदल चलने के भी मोहताज हो गये है उनकी ये हालत देख उनकी मदद के लिए अब महान क्रिकेटर कपील देव सहित कई पूर्व क्रिकेटर सामने आए हैं।

उन्होंने कांबली के रिहैब का खर्च उठाने की पेशकश की है। हाल ही में विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर का वीडियो सामने आया. यह वीडियो उनके गुरु रमामांत अचरेकर के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का था. कांबली स्टेज की दायीं ओर थे और सचिन बायीं ओर. इस पर सचिन अपने दोस्त से मिलने जाते हैं।

 सचिन के आते ही कांबली उनका हाथ पकड़ लेते हैं. दोनों कुछ देर बात करते हैं. इस वीडियो में कांबली बेहद कमजोर और उम्रदराज लग रहे हैं. सचिन के चेहरे पर हमेशा की तरह तेज है।

 इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस विनोद कांबली की चिंता जता रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंधू ने इस बारे में बात की. उन्होंने मिडिया से कहा, ‘कपिल ने मुझसे बात की. उन्होंने कहा कि यदि वह (कांबली) रिहैबिलिटेशन के लिए जाना चाहता है।

 तो हम आर्थिक मदद के लिए तैयार हैं. हालांकि, इसके लिए पहले उन्हें खुद को तैयार करना होगा. यदि वे तैयार हैं तो हम सारा खर्च उठाने को तैयार हैं चाहे उनका रिहैब कितना ही लंबा चले।

 सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने रमाकांत अचरेकर स्कूल ऑफ क्रिकेट के सबसे मशहूर क्रिकेटर रहे हैं. दोनों ने स्कूल क्रिकेट में साथ खेलना शुरू किया. टीम इंडिया के लिए भी तकरीबन साथ डेब्यू किया. सचिन ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 100 शतकों का महारिकॉर्ड बनाया।

 वे दुनिया के महान बैटर्स में शुमार होते हैं। विनोद कांबली करियर की अच्छी शुरुआत के बाद दिशा भटक गए. वे नशे के आदी हो गए और उनका करियर जल्दी ही ढल गया।

उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. भारत के लिए दो वर्ल्ड कप खेलने वाले विनोद के नाम टेस्ट क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

इसी लिए कहा गया है वक्त बड़ा बलवान होता है, जिसने वक्त कि कदर कि वो अर्श पर पहुँच गया और जिसने वक्त कि कदर नही कि वो फर्श पर आ गया ।