सोजत सिटी रक्तदान शिविर में 27 रक्त वीरों ने किया रक्तदान..

सोजत सिटी रक्तदान शिविर में 27 रक्त वीरों ने किया रक्तदान..

हमारा रक्त पीड़ित मरीजों की जान बचाने में सहायक होता है : लखावत

सोजत। पीड़ित मरीज़ जिन्हें रक्त की सख्त ज़रूरत होती है हमारा रक्त उनकी जान बचाने में मदद कर सकता है। इसीलिए हमें रक्तदान करने में संकोच नहीं करना चाहिए।

 उक्त उद्गार समाजसेवी भामाशाह अनोप सिंह लखावत ने सक्षम दिव्यांग सहायता केंद्र सोजत एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।

 मुख्य अतिथि डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान जीवन में बहुत महत्व रखता है रक्तदान से न केवल रक्तदाता का अपितु अन्य आवश्यक लोगों के जीवन की सुरक्षा होती है ।

स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में नियमित रूप से रक्तदान करना ही चाहिए। विशिष्ट अतिथि सुरेश मेवाडा ने सक्षम के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए जोधपुर प्रांत के 16 जिलों में सक्षम के कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की।

प्रांत सचिव जोधपुर प्रांत अभिनंदन ओझा मैनेजर एचडीएफसी बैंक पुनीत पुष्करणा, दीपक प्रजापत लोन सलाहकार एचडीएफसी बैंक एवं जिला कोषाध्यक्ष सक्षम रविंद्र मेवाड़ा सेवा केंद्र प्रमुख सोजत के आतिथ्य में शिविर आयोजित किया गया ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ तथा अतिथियों का साफा, उपरणा व मोमेंटो प्रदान कर बहुमान किया गया।

कार्यक्रम में बाड़मेर जिला प्रचारक महावीर, सोजत प्रचारक भगवान सिंह, सेवा केंद्र संरक्षक ओमप्रकाश मोइल, वॉलिंटियर तरुण मेवाड़ा, अभिषेक मेवाड़ा, अर्जुन परिहार, सुनील प्रजापत ने इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

साथ ही एचडीएफसी बैंक के अर्जुन, सुनील, वैजयंती, राकेश, संजू ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह की। इस अवसर पर 27 रक्त वीरों ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

दिव्यांग बंधु मदन सिंह इंदा, महेश सोलंकी, मातृशक्ति के रूप में गायत्री मेवाड़ा ने रक्तदान कर समाज में एक नई प्रेरणा प्रस्तुत की ।कार्यक्रम के अंत में ओमप्रकाश मोइल ने आभार व्यक्त करते हुए सोजत ब्लड बैंक की टीम और सभी कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया ।

 ब्लड बैंक प्रभारी भगाराम जयपाल, प्रवीण सोलंकी, भवानी सिंह, मोहम्मद साहिल खताई, प्रवीण ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट