एक शाम नामा माता के नाम विशाल भजन संध्या और पैदल यात्रा संघ...

एक शाम नामा माता के नाम विशाल भजन संध्या और पैदल यात्रा संघ...

सोजत सिटी..एक शाम नामा माताजी के नाम भजन संध्या व मेले मे भाग लेने के लिए शहर के घांची समाज के बौराणा परिवार के श्रद्धालुओं का एक पैदल यात्रा संघ आगामी 8 नवंबर को सोजत से रवाना होगा।

 जो 10 नवंबर को देसूरी स्थित नामा माताजी मंदिर पहुंचेगा। प्रकाश बोराणा ओर जीत बोराणा, मदनलाल ,बोराणा रमेश बोराणा गजेंद्र बोराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर को सुबह पूर्णेश्वर धाम के पास नव निर्मित नामा माता मंदिर से गाजे बाजों के साथ संघ रवाना होगा।

 जो देसूरी स्थित नामा माता मंदिर पहुंचेगा तथा वहां दर्शन करने के बाद यह पैदल संघ राजसमंद जिले में स्थित गढ़बोर चारभुजानाथ मंदिर पहुंचेगा।

 जहां दर्शन करने के बाद यह संघ पुनः देसूरी स्थित नामा माता मंदिर पहुंचेगा जहां छठे वर्ष एक शाम नामा माताजी के नाम आयोजित एक विशाल भजन संध्या का भाग लेगा।

 वहीं इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया भी जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर बोराणा परिवार के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।