लोक देवता गोगा जी महाराज का मेला भरा गया..

लोक देवता गोगा जी महाराज का मेला भरा गया..
लोक देवता गोगा जी महाराज का मेला भरा गया..

सोजत के निकटवर्ती क्षेत्र रपेडावास ग्राम पंचायत के ग्राम गोदेलाव में गोगा नवमीं पर मेला भर गया।

 जिसमें निकटवर्ती गांव के सैंकड़ों श्रदालुओं ने गोदेलाव में स्थित केसरिया कंवर जी के दर्शन कर नारियल व प्रसाद चढ़ाया व मन्नत माँगी और लोक देवता केशरिया कँवर जी के धोक लगाई ।

 इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा लापसी और चना दाल बना कर सामुहिक प्रसाद की व्यवस्था कि गई । जिसे मेलार्थियों मे वितरित कि गयी।

 मेले में केशरिया कँवर जी के  आरती की गई जिसमें आस पास के गाँवों के (भोपा जी ) पुजारियों ने नृत्य के साथ पूजा अर्चना कि जो आकृषण का केन्द्र रही ।

जनमानस के खुशहाली कि मन्नत मांगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी राजू भाई सब्जी वाले सोजत ,श्रवणजी, इरफान और विद्यालय के अध्यापक सोनू सोलंकी का स्वागत किया गया। मेले कि व्यवस्था का जिम्मा रेवत बंजारा , कैलाश बंजारा, राकेश वैष्णव , नरपत सिंह, गणपत बंजारा, प्रभुलाल पटेल, दिनेश सैन ,ओम सिंह, दीपाराम वार्ड पंच ,राजेन्द्र खारोल , ढगलाराम कटारिया , वेनाराम देवासी, विनोद खारोल, उदाराम ,भगाराम, रामलाल, छैलाराम कटारिया,जोगाराम बंजारा ,भल्ला राम ,चेनाराम, राजेन्द्र सिंह प्रवीण सिंह, पर्वत सिंह , महेंद्र भूता, पोलाराम खारवाल, महेंद्र खरवाल, दुगेश कटारिया दिनेश कटारिया ,सोहनलाल आदि ग्रामीण सेवा कार्य एवं व्यवस्था देखी।