प्रधानमंत्री मोदी कि इस विदेश यात्रा पर पुरे विश्व कि नजर

प्रधानमंत्री मोदी कि इस विदेश यात्रा पर पुरे विश्व कि नजर

प्रधानमंत्री मोदी का आज से पोलैंड और युकेन का दौरा शुरू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सवेरे अपने प्रस्तावित पोलैंड और युकेन के दौरे पर दिल्ली से रवाना हो गये प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा मे दो दिन पोलैंड मे और एक दिन युकेन मे रहेगे प्रधानमंत्री मोदी कि इस विदेश यात्रा पर पुरे विश्व कि नजर है जहाँ पोलैंड नाटो देशो के सहयोगी के तौर पर युक्रेन के साथ है और पोलैंड के रास्ते ही नाटो देश युक्रेन को हथियार सप्लाई करते है वही आज सुबह युक्रेन ने अब तक का सबसे बड़ा हमला रुस पर कर दिया है आज सुबह जल्दी युक्रेन के दस ड्रोन रुस कि राजधानी मास्को के प्रमुख ठिकानो पर गिरे है जिससे रुस आगबबूला है और युक्रेन पर वापस तगड़ा वार करने कि रणनीति बना रहा है युक्रेन ने मास्को के अलावा रुस के चार और बडे शहरो पर भी ड्रोन से हमला किया है इस ताबडतोड हमलो से रुस तिलमिलाया हुआ है विश्व कि बड़ी शक्ति के तौर पर मशहूर रूस अपने एक छोटे से पड़ौसी देश युक्रेन के इन घातक हमलो से आगबबूला है और आरपार कि लडाई का एलान कर दिया है इसी भारी तनाव और युद्ध के बिच प्रधानमंत्री मोदी का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है भारत के सबसे अच्छे मित्र देशों मे शामिल रुस इस वक्त जबरदस्त युद्ध मे उलझा हुआ है वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मौदी शांतिदुत के रूप मे युक्रेन पहुच कर वहां के राष्ट्रपति जेलेसंकी से युद्ध बंद कर के शांति केसे स्थापित कि जाए इस पर चर्चा करेगे मोदी जेलेसंकी वार्ता पर दुनियाभर कि नजरो से साफ है कि युद्ध के इस खतरनाक मोड पर भारत और मोदी कि यह पहल क्या रंग लाती है याद रहे अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रुस कि भी यात्रा कर युद्ध के हालात पर वहाँ के राष्ट्रपति पुतिन से वार्ता कि थी.। शांती का संदेश लेकर पहुच रहे प्रधानमंत्री मोदी कि इस विदेश यात्रा पर पुरे विश्व कि नजर है