पुर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे जी सिंधिया पहुँची पुर्व काबिना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे के सुपौत्रों के उपनयन संस्कार मे आशिर्वाद देने,दवे परिवार ने किया भव्य स्वागत सत्कार..

पुर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे जी सिंधिया पहुँची पुर्व काबिना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे के सुपौत्रों के उपनयन संस्कार मे आशिर्वाद देने,दवे परिवार ने किया भव्य स्वागत सत्कार..

जोधपुर..श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि भारतीय संस्कारों में हमारी आध्यात्मिक संस्कृति छुपी हुई है ।

संस्कारों के परिष्कार से हमारे जीवन स्तर का पता चलता है हमारे पुरवियों द्वारा जो नैतिक नियम एवं संस्कार निर्धारित किए गए हैं वह बेमिसाल है।

 श्रीमती सिंधिया राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे के सुपौत्रों के उपनयन संस्कार में आशीर्वाद आयोजन में शामिल हुई तथा उन्हें आशीर्वाद दिया ।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भा.ज.पा. की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने दवे के जोधपुर स्थित निवास पर पहुंचकर

बटुक चि.रणंजय और चि.कौटिल्य को उपनयन संस्कार उपरांत आशीर्वाद प्रदान किया, इस मौके पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे एवं राकेश दवे तथा जितेश दवे ने वसुंधरा का बहुमान किया।

वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट