मादक पदार्थो की तस्करी एवं नशा मुक्ति की रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न..
सोजत..मादक पदार्थाे की तस्करी एवं नशा मुक्ति की रोकथाम के लिए पाली जिला कलक्टर एल एन मंत्री का जिले में नवाचार के तहत सोजत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री राउमावि सोजत सिटी में सम्पन्न हुआ।
ब्लॉक स्तर पर निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सीबीईओ दलपत सिंह ने बताया कि पीईईओ एव यूसीईईओ स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगियों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
तीनो गतिविधियों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागियों को नकद राशि 1000 रूपये, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ब्लॉक स्तर पर प्रश्नोत्तरी में प्रथम किरण पुत्री इंदाराम राउमावि बोयल,निबंध प्रतियोगिता में प्रथम ऐश्वर्या पुत्री शेषाराम राउमावि बिलावास और भाषण में प्रथम स्थान गणकी पुत्री राजेन्द्र प्रसाद राउमावि बोयल रही।
इसी प्रकार तीनो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान क्रमशः किरण पुत्री बकनाथ राउमावि बासना, गणकी पुत्री सुखदेव राउमावि छितरिया,हिमांशी पुत्री पारस मल राउमावि सोजत सिटी रहे।
तृतीय स्थान राहुल कुमार पुत्र कानाराम राउमावि मुरडावा,अजिता कुमारी पुत्री देवाराम राउमावि मण्डला और यशराज सिंह पुत्र गंगा सिंह सिद्धार्थ शिक्षण संस्थान सोजत रोड रहे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में एसीबीईईओ प्रथम जयदेव शर्मा,एसीबीईईओ द्वितीय मोहम्मद रफीक,प्रधानाचार्य जयकरण सिंह, यूसीईईओ भगवान लाल सिंगाड़िया और शारीरिक शिक्षक अजित सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चन्द्रमोहन ओझा और गजेंद्र कुमार परमानंद यूनिक स्टेशनर्स का योगदान रहा।
वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट