49 रू से शुरू हुआ सफर 96 लाख के कर्ज तक पहुच गया..आन लाईन गेम युवाओं मे नशे कि तरह फैल कर उन्हें बरबाद कर रहा है

49 रू से शुरू हुआ सफर 96 लाख के कर्ज तक पहुच गया..आन लाईन गेम युवाओं मे नशे कि तरह फैल कर उन्हें बरबाद कर रहा है

49 रू से शुरू हुआ सफर 96 लाख के कर्ज तक पहुच गया..

आन लाईन गेम युवाओं मे नशे कि तरह फैल कर उन्हें बरबाद कर रहा है... हाल ही में मशहूर यूट्यूबर शालिनी कपूर ने ऑनलाइन गेम में 96 लाख गँवाने वाले भाई के साथ पॉडकास्ट किया ।

जिसमें उसने बताया की online Games की लत 49 रुपए में टीम बनाने वाले खेलों से लगी थी, उसके बाद उसने दोस्तों के साथ आपस में खेलना शुरू किया और बहुत से सट्टे वाले तरह तरह के खेलों से पैसे लगाना शुरू किया ।

 साथ ही साथ भाई ने ये भी बताया कि वह न तो कोई नशा करता है और न ही कोई बुरी आदत है ।

उसने 12th में स्कूल टॉप किया था और उसके पापा ने उसे लैपटॉप लाकर दिया ताकि बेटा पढ़ाई कर सके पर उसे लैपटॉप के साथ कब सट्टा की लत लग गई पता ही नहीं चला और सबसे बड़ी बात IIT-JEE में 98% परसेंटाइल थी जिसमें एडमिशन का पैसा भी यह गेम्स में हार गया था।

यह स्टोरी शायद Online Games और Fantasy App पर पैसा लगाने वालों की आंखें खोल दे तो बेहतर होगा ।

यह खेल भी एक तरह से नशा है जो आजकल युवाओं मे बहोत तेजी से फैल रहा है इसे नियत्रित करने और युवाओं को इससे दुर करने कि सख्त जरूरत है।