सोजत के स्काउट ने श्री रतन टाटा को श्रधासुमन अर्पित किये..

सोजत के स्काउट ने श्री रतन टाटा को श्रधासुमन अर्पित किये..

सोजत सिटी/मा.आबु...उस हस्ती को हर भारतीय दिल से मोहब्बत करता है भारत सहित पुरी दुनियां मे शायद हि कोई व्यक्ति हो जो उनमे कोई कमी निकाल सके ।

जी हाँ हम बात कर रहे हमारे भारत के रत्न श्री रतन टाटा साहब कि जिन्होंने अभी कुछ दिनो पहले ही दुनियां को अलविदा कह कर अपनी स्वर्ग यात्रा पर चले गये।

लेकिन वो दिल से जाने का नाम ही नही ले रहे है। वो ना कोई फिल्म स्टार थे ना ही वो क्रिकेट स्टार थे । वो शायद दुनियां के पहले ऐसे सुपरस्टार उद्योगपति थे जिन्हें उनके देशवासी इतना प्यार करते थे,जैसे वो उनके परिवार के बड़े सदस्य हो ।

 वे दुनियां के सबसे धनी व्यक्ति भले ही ना हो लेकिन वो दुनियां के सबसे बड़े दानदाताओं मे शुमार थे टाटा साहब का आकर्षण ही ऐसा था जो कोई उन्हें एक बार देख लेता वो उनका दिवाना हो जाता उन्हें अपना समझ लेता। एक अलग ही करिश्मा था उनमे आज के युग मे जहाँ लोग मात्र कुछ ही दिनो अपने परिवार के लोगो को भुल जाते है। वही रतन टाटा साहब है जो भुलाए नही भुले जा रहे है।

 कुछ यही उदाहरण देखने को मिला माउंट आबु मे जहाँ स्काउट युनिट लीडर एडवांस कोर्स के सिलसिले मे सोजत युनिट का भी एक दल प्रशिक्षण के लिए गया हुआ है। उस दल के सदस्यों ने अपने व्यस्त प्रशिक्षण शिविर से समय निकाल कर माऊंट आबु के पोलो ग्राऊण्ड एरिया मे श्री रतन टाटा साहब को श्रद्धांजलि दी और उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित किये ।

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो मे मनोहर पालडिया, सत्यप्रकाश चौहान,हैमन्त सौंलकी, महेंद्र सिघाडिया, शंकरलाल ,सम्पत पंवार सहित कई स्काउट शामिल थे।

 मनोहर पालडिया ने न्यूज 28 को बताया कि इस महत्वपूर्ण स्काउट युनिट लीडर एडवांस कोर्स के सिलसिले मे शामिल स्काउट के 105 सदस्यों ने आज श्री रतन टाटा को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके लिए प्रार्थना की । तथा बताया की भारत ने उधोग जगत का एक अतिमहत्वपूर्ण हीरा खो दिया।