जीत मेडिकल कालेज को MBBS के लिए मिली स्वीकृति...
जोधपुर...जीत मेडिकल कालेज को MBBS के लिए स्वीकृति मिल गयी है।
जीत मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल को सत्र 2024-25 मे मेडिकल (एमबीबीएस) मे प्रवेश के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (एन एम सी) से 50 सीटो की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।
जीत युनिवर्स के चैयरमेन मयंक सिघी ने बताया कि जोधपुर मे मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र मे नये अवसर प्रदान करने और छात्रो को चिकित्सा क्षेत्र मे अग्रणी बनाने कि दिशा मे ये एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिसमे छात्रो को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त होगा इस पहल से चिकित्सा के क्षेत्र मे गुणवत्ता के साथ आस पास के क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सेवाओ मे वृद्धी होगी।
नये सत्र के छात्रो को आधुनिक सुविधाओं के साथ एयरकंडीशनर क्लास रूम एड़वासं स्किल एण्ड प्रयोगशालाएँ डिजिटल लाईब्रेरी और हास्टल के साथ हास्पीटल मे प्रेक्टिकल एंव अनुभवी शिक्षको द्वारा उनके मार्गदर्शन मे चिकित्सा शिक्षा और भी बेहतर होगी।
उन्होंने बताया कि जीत हास्पिटल और मेडिकल कालेज को सरकार एंव निजी इन्श्योरेंस कम्पनीयो द्वारा अपनी लिस्टिंग मे अंकित किया जा चुका है।
जिसमे मुख्य रुप से आयुष्मान आरोग्य योजना,आर जी एच एस ,आई सी आई सी आई ,लोम्बार्ड ,टाटा ए आई जी ,स्टार हैल्थ जनरल इन्श्योरेंस के साथ अन्य कई कम्पनियां जीत हास्पिटल और जीत मेडिकल कालेज के साथ ईलाज करवाने हेतु अधिकृत है।