राजस्थान रोड़वेज : बस ड्राइवर को टारगेट, हर दिन 400 KM चलानी होगी; ये है वजह
राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। अब ड्राइवरों को हर दिन कम से कम 400 किलोमीटर रोजाना बस चलानी होगी।
ऐसा नहीं होने पर चालक पर ऐक्शन हो सकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार रोडवेज चालक को 33 रुपए प्रति किलोमीटर का एवरेज निकाला होगा।
इन नए बदलावों से रोडवेज चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। अब उन्हें अधिक समय स्टेरिंग संभालनी होगी। उल्लेखनीय है कि रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में रोडवेज की बसें निर्धारित रूटों पर 300 से 350 किलोमीटर तक ही चलती थी।
कभी इससे भी कम चल पाती थी। लेकिन अब मुख्यालय ने आदेश जारी कर हर बस को कम से कम 400 किमी प्रतिदिन चलाने के निर्देश दिए। रोडवेज प्रशासन ने निगम को घाटे से उबारने के लिए चालक-परिचालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
चालकों को 400 किमी बस चलानी होगी तो बस में बिना टिकट के 2 यात्री मिलने पर परिचालक पर गाज गिरेगी। टिकट नहीं मिलने पर परिचालक को निलंबित कर दिया जाएगा। इसी तरह बस सारथी योजना में कार्यरत परिचालक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।
साथ ही जमा अमानत राशि को जब्त कर लिया जाएगा।रोडवेज प्रंबधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस पहल से आय में बढ़ोतरी होगी।