मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से शुरू..

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से शुरू..

सोजत 29 अक्टूबर। मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा जिसमे 28 नवम्बर तक मतदाताओं से दावे और आपतिया ली जायेगी एवं 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मांसिगाराम जागिंड ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा।

 संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 रखी गई है। एक जनवरी 2025 को मतदाता पंजीकरण हेतु पात्र हो रहे युवा, प्रारूप प्रकाशन की तिथि से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं।

 कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 09 और 23 नवंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर समिति के साथ बैठक कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा।

10 और 24 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे।

प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा। एक जनवरी 2025 को हेल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति के बाद डेटाबेस को अपडेट एवं पूरक का मुद्रण किया जाएगा। जागिंड ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए पुनरीक्षण संबंधी सभी गतिविधियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित की जाएगी। पुनरीक्षण पुर्व गतिविधियों मे मतदाताओं के सत्यापन बाबत सोजत विधानसभा ने राजस्थान मे सर्वप्रथम कार्य किया ।

 इस बाबत चुनावी टीम को बधाई दी । साथ ही मतदाताओं की संख्या मानक मापदंड से अधिक होने पर दो नये मतदान केंद्र कुशालपुरा व गुडारामसिह मे बनाये गये । अब कुल मतदान केन्द्र संख्या बढकर 251 हो गई है ।

सोजत विधानसभा मे 127219 पुरुष 121866 महिला तथा 7 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 249092 मतदाता हो गये तथा सेवारत मतदाता कुल 219 है । जागिंड ने आम मतदाताओं से नाम जोडने ,हटाने व संशोधन बाबत वोटर हेल्पलाइन एप प्रयोग करने की सलाह दी तथा बताया कि इस एप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकेगा ।

स्कूलों व कालेज मे अध्ययनरत विधार्थियों से ईएलसी के माध्यम से लगने वाले कैंप मे सहयोग की अपेक्षा की । इस बाबत चुनाव शाखा टीम के सत्यप्रकाश चौहान , महेंद्र सिंगाडिया, भारतसिंह चौहान, हैमन्त सौंलकी, बुद्धाराम ,भगवान सिंह राजपुरोहित, जगदीश सीरवी, हरेंद्र, रघुनाथ सिह सहित बुथलेवल अधिकारी व पर्यवेक्षक जुटे हुये है ।

चुनाव शाखा प्रभारी मनोहर पालडिया ने बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। नये मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से किया जा सकता है।

ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शंका या जानकारी के लिये निर्वाचन हेल्पलाईन के टोल फ्री नं 1950 में कार्यालयीन समय पर कॉल करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

 यह जानकारी मनोहर पालडिया ने दी ।