भारतीय सेना के योगदान और उसकी वीरता पर हमें गर्व है : लखावत, पूर्व सैनिक संगठन ने मनाया सेना दिवस..
सोजत। भारतीय सेना के योगदान और उसकी वीरता पर हमें गर्व है विकट परिस्थितियों में भी हमारे लिए देश की सीमाओं पर डटे हुए हैं ।
उक्त उद्गार समाजसेवी भामाशाह अनोप सिंह लखावत ने पूर्व सैनिक संगठन द्वारा श्रीवैद सेन समाज बगेची में सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक लोक अभियोजक एडवोकेट जुगल किशोर दवे ने कहा कि यह दिन भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं और देश की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करता है। विशिष्ट अतिथि भामाशाह जवरीलाल बोराणा थे।
कार्यक्रम में सार्जेंट भुंडाराम चौधरी, सार्जेंट नाथू सिंह भाटी, कवि कथाकार डॉक्टर रशीद गोरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अलारख शेख, सुरेश कुमार ओझा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का आगाज संस्था सचिव अशोक कुमार सेन द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं फौजी गीत पेश कर किया। कार्यक्रम का सरस संचालन पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी ने जोशीले अंदाज में किया।
इस अवसर पर हवलदार कालू सिंह, सुबेदार चंदनसिंह, हवलदार रामचंद्र गहलोत, जोगसिंह, शायर कवि अब्दुल समद राही, सुरज मल परिहार, लक्ष्मी नारायण हवलदार भंवरसिह हवलदार पदम सिंह जैतावत आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट