मेहंदी उद्यमी मदन गेहलोत (मोदी) का जन्मदिन धुमधाम से मनाया..

मेहंदी उद्यमी मदन गेहलोत (मोदी) का जन्मदिन धुमधाम से मनाया..

सोजत सिटी..मेहंदी उद्यमी मदन गेहलोत (मोदी) का जन्मदिन धुमधाम से मनाया परिवारजनो सहीत मित्रो ने दी शुभकामनाएं। 

 भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद, मेहंदी उद्यमी मदन गहलोत मोदी के 65वें जन्मदिन पर नगर के वरिष्ठजनो, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनो, अधिवक्ताओं, गणमान्यजनों समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं मित्रगणों ने उनका साफा व माला पहना कर बहुमान किया।

वही चांदपोल गेट स्थित मोदी निवास पर गहलोत परिवार द्वारा उनका जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। 

सोजत से संवाददाता अधिवक्ता गजेंद्र गेहलोत कि रिपोर्ट