न्यु मार्डन माध्यमिक विधालय मे गाँधी जयंती और शास्त्री जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन.।
सोजत सिटी..न्यू मार्डन माध्यमिक विद्यालय मे आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि श्रीमान अनोप सिंह लखावत ,हीरा सिंह सांखला ,महेंद्र कुमार मेहता, नरपत राज पालरिया, दिनेश उज्ज्वल ,जवरी लाल बोराणा, हेमंत सोलंकी, मनोहर लाल पालडिया, ऋतुराज सिंह,ज्योति प्रकाश ,डा रशीद अहमद गोरी, नरपत सिंह सोढा, अब्दुल समद राही, अलवर पठान ,दिलीप सोनी ,मुकेश परिहार उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह की वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की तरफ से सभी अतिथियों का माल ,साफा ,और स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया ।रविंद्र भटनागर, बहादुर सिंह खींची और विजय सिंह चौहान ने स्काउट की पारंपरिक वेशभूषा में गांधीजी से संबंधित भजन प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि श्रीमान अनोप सिंह लखावत ने शिक्षा के मंदिर से ही सम्भाव और सद्भाव का संदेश जाता है ,और देश की एकता को बनाए रखने में योगदान दिया जाता है ।महेंद्र कुमार मेहता ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन के महत्वपूर्ण गुणो पर प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापक गंगा सिंह सांखला ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मोहम्मद खालिद, मोहम्मद हुसैन ,भरत कुमार ,निर्मला कंवर ,खुशबू सांखला ,किट्टू परिहार ,तमन्ना खारवाल, मोनिका टांक ,मानसी सांखला, सोनिया टांक, रजनी बंजारा ,आरती सांखला उपस्थित थे।