कुसुमलता भंडारी की स्मृति में काव्य-संध्या आयोजित..
जोधपुर। नवोदय सबरंग साहित्य परिषद की वर्ष: 2024 की अंतिम मासिक काव्य-गोष्ठी एन. के. मेहता की अध्यक्षता में उनके निवास-स्थान पर संपन्न हुई।
उक्त गोष्ठी स्व. कुसुमलता भंडारी, संस्थापक, प्रज्ञा निकेतन संस्थान एवं उप-कुलपति, अंध विश्वविद्यालय, जोधपुर को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए आयोजित की गई।
गोष्ठी का आगाज मेहता ने अपनी प्रसिद्ध व्यंग्य रचना- "तुम्हारे दिल के भूखंड पर..." से किया। नगर के दर्जन भर कवियों एवं कला-प्रेमियों ने लगभग ढाई घंटे से अधिक समय तक अपने कलाम से गोष्ठी में विविध रंग बिखेरे।
डॉ. महेन्द्र जैन, अशफाक अहमद फौजदार, श्याम गुप्ता 'शान्त', श्रीमती राखी पुरोहित, रजा मोहम्मद खान, नंद किशोर भाटी, राजेन्द्र खींवसरा, हंसराज 'हंसा', श्रीमती रजनी प्रजापति, श्रीमती दीपिका गहलोत एवं देवीसिंह ने अपनी दिलकश रचनाओं से गोष्ठी को ऊंचाई बख़्शी।
श्रीमती अनुराधा अडवाणी के आतिथ्यपूर्ण आयोजन के पश्चात् संस्था के अध्यक्ष एन.के. मेहता ने सभी आगंतुक कवियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट