यादगार रहा "एक शाम राष्ट्र के नाम" कवि सम्मेलन, कभी हँसी के हिलोरे तो कभी देशभक्ति का जज्बा..
सोजत सिटी.. भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी कि 100वीं जयंती के उपल्क्ष मे आयोजित कवि सम्मेलन "एक शाम राष्ट्र के नाम" का भव्य आयोजन शौर्य स्मारक के पास बहोत ही भव्य तरीके से हुआ।
राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कवियों ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। तेज सर्दी के बावजूद भी भारी भीड़ देर रात तक जमी रही और कवियों के हर रस का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम कि शुरुआत माँ सरस्वती और अटलबिहारी वाजपेयी जी कि तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया पश्चात कवित्री दीपा सैनी ने सरस्वती वनंदना से कार्यक्रम कि शुरुआत कि।
कार्यक्रम का सरस संचालन अन्तर्राष्ट्रीय हास्य और व्यगं कवि बुद्धीप्रकाश दाधीच ने किया ।
कार्यक्रम मे कवियों ने एक से बढकर एक कविताओ के हर रंग से श्रोताओं को रंगने मे कोई कसर नही छोड़ी कभी हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया तो कभी वीर रस कि देशभक्ति के रंग के रंगी कविताओं ने दर्शकों मे जोश भर दिया।
लाफ्टर चैम्पियन फेम कवि हेमंत पाण्डे़ पहले कवि के रुप मे हास्य और व्यगं के रूप मे जो आतिशबाजी शुरू कि उसको मुम्बई से आए अन्तर्राष्ट्रीय कवि सुनील व्यास ने अलग ही उचाईयां प्रदान की इनके हास्य और व्यंगो ने दर्शकों को हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया।
बचपन से लेकर जवानी शादी ब्याह से लेकर राजनीति हर क्षेत्र को इन्होंने अपने लपेटे मे लिया और दर्शकों का खुब मनोरंजन किया।
वीर सर के कवि राजेन्द्र पंवार और अशोक चारण अपनी देशभक्ति के रंग मे रंगी कविताओ से श्रोताओं मे जोश भर दिया इन कवियों को दर्शकों ने भरपूर समर्थन दिया जब बार बार भारतमाता कि जय के नारो से पुरा वातावरण गुंजयमान होता रहा।
कवित्री दीपा सैनी और कमलेश बसंत ने भी अपने कविता पाठ से श्रोताओं को झुमने पर मजबुर कर दिया उनकी अटल जी को लेकर पढी गयी कविता को खुब दाद मिली ।
अन्त मे जब अन्तर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग के सरदार बुद्धीप्रकाश जी कि बारी आयी तो कार्यक्रम अपनी सबसे ऊची पायदान पर पहुँच गया उन्होंने हँसी ठहाकों के जो बाण छोड़ने शुरू किए तो दर्शक वन्स मोर वन्स मोर कि आवाजो के साथ लोटपोट होते रहे।
उनके व्यंग बाणो और हास्य कविताओं से खुब हँसाया जिसमे ब्यायी जी ब्याणजी को श्रोताओं ने खुब पसंद किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे विधायीका श्रीमती शोभाजी चौहान, सोजत न.पा.अध्यक्षा श्रीमती मंजुजुगल किशोर जी निकुमं,सोजत रोड़ न.पा.अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी जी कच्छवाह , उपखंड अधिकारी श्री मंसीगाराम जी,पुलिस उप अध्यक्ष श्री अनील जी सारण, जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती एश्वर्या जी सांखला सहित अधिक्षाषी अधिकारी विक्रमसिंह जी विश्नोई, रामलाल जी सांखला,जुगलकिशोर जी निकुमं,राजेश जी सांखला,चन्द्रशेखर जी,पंकज जी त्रिवेदी,प्रफुल्ल जी ओझा,गौतम जी तँवर,चेतन जी व्यास,सुरेश जी ओझा,नरपत सिंह जी तरूण जी एंव कई गणमान्य हस्तियों ने कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और प्रोग्राम का आनंद लिया।
कार्यक्रम मे सोजत कि बाल कवित्री झिलमिल साँखला ने भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं बहोत पसंद किया और मेहमान कवियो का भरपूर आशिर्वाद मिला।
काफी समय बाद शहर मे हुए इस भव्य कवि सम्मेलन का शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिला जो बड़ी संख्या मे कार्यक्रम मे पहुंचे और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट