आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी के पीड़ित निवेशकों की जमा राशि शीघ्र लोटाने की मांग..
मारवाड़ जंक्शन। दलित,ओ बी सी,माइनॉरिटीज, आदिवासी परिसंघ के प्रदेश सचिव एवं आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी संघर्ष समिति पाली के जिलाध्यक्ष मोहम्मद खान पठान ने भारत कि राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण कुमार को आदर्श पीड़ितों की और से परिवेदना भेजकर निवेदन किया हैं।
आदर्श के इक्कीस लाख निवेशक अपनी मेहनत और ख़ून पसीने से कमाई हुई राशी पुनः पाने हेतू पिछले छः वर्षो से भी अधिक समय से बहुत परेशान हैं,अनेक निवेशक अपनी मेहनत की कमाई को खोने के सदमें से या बिमारी के इलाज के पैसे पास नहीं होने से या अपना बच्चोँ की पढ़ाई, शादी आदि का दायित्व बिना पैसों के निभाने में असमर्थ होने की वजह से मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं।
अनेक मरणासन की स्थिति में हैं! हम निवेशकों ने गत छः वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्री, वित्त मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, सेन्ट्रल रजिस्ट्रार कॉ - ऑपरेटिव सोसायटी, लिक्विडेटर रिटायर्ड आई एस,एच एस पटेल अनेक सांसदों, विधायकों को भी ज्ञापन भेजकर बार बार गुहार की परन्तु हमें अभी तक हमारा जमा पैसा मिलना तो दुर लेकिन किसी से आश्वासन तक भी नहीं मिला।
पठान ने अपने पत्र में लिखा हैं कि हमें हमारी मेहनत का जमा पैसा वापस कराने हेतू आप अपने गरीमामय पद एवं प्रभाव का सद्दपयोग करते हुए हमारी मदद कराने की कृपा करावें और हमारी जमा राशी नब्बे दिनों यानी ( तीन माह ) के भित्तर-भित्तर दिलाने की कृपा करावें और आप दुवारा की गयी कार्यवाही से हमें भी अनुग्रहित करावें।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट