Video | पोस्टमार्टम हाउस में लाशों के बीच दो लोगों ने मिटाई अपनी हवस! जमीन पर चादर बिछा कर सफाईकर्मी बना रहा था औरत से यौन संबंध
नोएडा। मुर्दाघर जहां मुर्दों को रखा जाता है और पोस्टमार्टम हाउस (Post Mortem House) में लाशों की चीर-फाड़ की जाती है। लाशों का जहां पोस्टमार्टम किया जाता है वहां आम इंसान की जाते वक्त रूह कांप जाती है। केवल कुछ डॉक्टर और मजबूत दिल वाले स्टाफ के लोग ही ऐसे वातावरण में रह पाते हैं। लाशों के बीच और डरावनी जगह जहां आम आदमी के जाने की मनाही होती है वहां से एक रासलीला करने का वीडियो सामने आया हैं। लाशों के बीच एक आदमी और औरत यौन संबंध बनाते हुए देखे गये। यौन संबंध बनाने का पूरा 6 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया। इसे भी पढ़ें: kolkata rape-murder case: SC की अपील का दिखा असर, AIIMS-RML के रेजिडेंट डॉक्टरों 11 दिन बाद खत्म की अपनी हड़ताल पोस्टमार्टम हाउस में दों लोगों ने लाशों के बीच मिटाई अपनी हवसउत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में स्थित एक ‘पोस्टमार्टम हाउस’ के अंदर सफाईकर्मी और एक महिला के बीच प्रेम-प्रसंग का विचित्र मामला सामने आया है। इस प्रेम प्रसंग का एक 6.17 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर बुधवार से वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्प्णी कर रहे हैं। यह मामला नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है जहां पर मौत के कारण का पता लगाने के लिए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाता है। यहां पर अस्पताल की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है क्योंकि कई पोस्टमार्टम काफी संवेदनशील प्रकृति के होते हैं और शवों के साथ की गई छेड़छाड़ से आरोपी बच सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War रुकवाने में भारत निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका, पोलैंड के PM बोले- मोदी जी 10 घंटे में आप...जमीन पर बिछी चादर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखे दोनोंइसके बावजूद यहां पर कार्यरत सफाईकर्मी एक बाहर की महिला को प्यार करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में बुलाता है। वायरल वीडियो में वह महिला के साथ जमीन पर बिछी चादर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है। सफाईकर्मी महिला से जोर जबरदस्ती करता भी दिखाई दे रहा है। इस बाबत पूछने पर पोस्टमार्टम हाउस के नोडल अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉक्टर जयेश लाल ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ और ना ही किसी ने शिकायत की है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी और संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा के मद्देनजर दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई महिला कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस में तैनात नहीं है।In Noida's post-mortem house, a cleaning staff member was found inappropriately engaging with women in the deep freezer room and is also accused of urinating outside the doctor's room.Please Take necessary action@Uppolice@dmgbnagar @noidapolicepic.twitter.com/HuBImvsnM8— мαηιѕн נαιη (мנ) (@ncib_manish) August 22, 2024 Kar kar aaram se kar…..Fir main bhi karunga.A man can be seen in compromising position with a woman outside the deep freezer room in Noida's post-mortem house. Where r we heading ? ???? pic.twitter.com/SdL1J8G3Ow— Avishek Goyal (@AG_knocks) August 22, 2024
इसे भी पढ़ें: kolkata rape-murder case: SC की अपील का दिखा असर, AIIMS-RML के रेजिडेंट डॉक्टरों 11 दिन बाद खत्म की अपनी हड़ताल
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War रुकवाने में भारत निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका, पोलैंड के PM बोले- मोदी जी 10 घंटे में आप...
In Noida's post-mortem house, a cleaning staff member was found inappropriately engaging with women in the deep freezer room and is also accused of urinating outside the doctor's room.
Please Take necessary action@Uppolice@dmgbnagar @noidapolicepic.twitter.com/HuBImvsnM8— мαηιѕн נαιη (мנ) (@ncib_manish) August 22, 2024
Kar kar aaram se kar…..Fir main bhi karunga.
A man can be seen in compromising position with a woman outside the deep freezer room in Noida's post-mortem house. Where r we heading ? ???? pic.twitter.com/SdL1J8G3Ow— Avishek Goyal (@AG_knocks) August 22, 2024