सोजत निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को..

सोजत निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को..

सोजत सिटी। स्थानीय मरुधर केसरी रोड पर स्थित देवासी समाज के छात्रावास में 22 दिसंबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री देवासी सेवा संघ की ओर से किया जाएगा।

जिसमें मरीजों के आंखों की जांच कर उन्हें लैंस लगाए जाएंगे और निशुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए जाएंगे। आयोजन समिति के देवाराम देवासी सरपंच गागुड़ा ने बताया कि शिविर में बेंगलुरु के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ और प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन डॉ. नरपत सोलंकी और उनकी टीम की ओर से मरीज के आंखों की जांच की जाएगी।

 इसके अलावा ऑपरेशन लायक मरीजों का चयन किया जाएगा। जिन्हें बाद में निशुल्क रूप से लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे।

 आयोजन में मरीजों को चश्मा और दवाइयां भी निशुल्क रूप से दी जाएगी।

शिविर की तैयारी में देवासी समाज के नारायणलाल देवासी, सुरताराम देवासी, गुमानराम देवासी, दुर्गाराम, रुपाराम, गोवर्धनलाल, देवाराम, भाकरराम, भगाराम, दुर्गाराम, बद्रीप्रसाद, लक्ष्मणराम आदि समाज बंधु जूटे हुए हैं।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट