सोजत रोड़ में जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को..
सोजत। आगामी 25 दिसम्बर बुधवार को सोजत रोड़ में अन्जुमन मुस्लिम मानव सेवा संस्थान के सानिध्य में प्रथम जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगीना मस्जिद के पीछे सोजत रोड में किया जाएगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान वक़्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली एवं अध्यक्षता सोजत रोड़ नगर पालिका चेयरमैन श्रीमति लक्ष्मी अजय सिंह कच्छ्वाह शिरकत करेंगे।
अति विशिष्ठ अतिथि-
जनाब मुफ्ती खालिद मिस्बाही साहब (शेरानीयाबाद, नागौर)
जनाब रिडमल खान मेहर (जनरल सैकट्री, मा. मु. ए. सो. जोधपुर)
मासिंगाराम जांगिड़ (उपखण्ड अधिकारी, सोजत)
अनिलकुमार सारण ( पूलिस उप अधीक्षक, सोजत )
इमरान खान बागवान RTS (तहसीलदार, लूणी )
धर्मवीरसिंह शेखावत (एडहोक कमेटी सदस्य, RCA जयपुर)
बाबु खां जी मेहर, सोजत (संरक्षक, आयोजन कमेटी), एडवोकेट निसार खान अध्यक्ष, देशवाली सो. सोसायटी, मा.ज.)
विशिष्ठ अतिथि-
श्रीमान हिम्मतराज शर्मा, शिक्षाविद सोजतरोड, सुल्तान खान भाटी, सायला जालौर, जनाब हकीम भाई, सदर मुस्लिम समाज पाली, हाजी मेहबुब भाई टी., हाजी यासीन साहब कादरी पाली, एडवोकेट शरीन नाजिक जैतारण, सुल्तान खान लाहौरी (प्रदेशाध्यक्ष, ऑल इण्डिया मुस्लिम तेली कॉन्फ्रेन्स)
जनाब जाकिर हुसैन शेख अध्यक्ष, मुस्लिम समाज, रायपुर, इन्साफ खां, सदर मुस्लिम समाज सोजत, यासीन खां छीपा, पूर्व हज कमेटी सदस्य सोजत, समाजसेवी हाजी इब्राहीम खां साण्डेराव, अबरार खान मेव सदर मुस्लिम समाज, मा.जं., दिलदार खांजी गौरी, सदर मुस्लिम समाज देसूरी, जनाब अजमत खां शैरानी, सदर मुस्लिम समाज, बाली, साबिर अली रंगरेज, सदर मुस्लिम समाज सोजतरोड में शिरकत करेंगे।
वहीं इस समारोह में पाली जिले की शिक्षा क्षेत्र,स्काउट्स,राज्य स्तरीय गेम्स की वर्ष 2024 की लगभग 250 प्रतिभाओ एवं भामाशाहो को सम्मानित किया जायेगा। अन्जुमन कमेटी के सभी सदस्य गण समारोह की तैयारियों में लगे हुए है।
वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट