ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर:हादसे में 1 युवक की मौत, 3 घायल; पाली से जैसलमेर आ रहे थे घूमने..!!
जैसलमेर। आमने-सामने टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई स्कॉर्पियो गाड़ी। जैसलमेर के भणियाना थाना इलाके में रविवार रात हुए सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई वहीं 3 अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से भणियाना हॉस्पिटल लाया गया।
जहां घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर भणियाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जानकारी ली।
भणियाना थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- हादसा झाबरा-साकड़िया गांव के पास चौराहे पर ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर होने से हुआ। गाड़ी तेज गति से होने के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
सभी घायलों का इलाज जारी है। वहीं हादसे में पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मेव गांव निवासी 35 साल के ओमप्रकाश देवासी की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई, उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। घायलों को ले जाया गया हॉस्पिटल।
आमने-सामने हुई भिड़ंत-
एसएचओ देवाराम गोदारा ने बताया- पाली से स्कॉर्पियो कार लेकर दोस्तों के साथ जैसलमेर घूमने जा रहे युवकों की गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से रविवार रात को टकरा गई।
हादसे में पाली के एक युवक की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है। घटना जैसलमेर के भटियाणा के झाबरा-साकड़िया गांव के पास हुई। इस हादसे में पाली जिले के मेव (शिवपुरा) निवासी गणपतपुत्र आशुराम देवासी, जोधपुर जिला निवासी सुनील पुत्र गंगाराम देवासी और जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के कालूंदा गांव निवासी दयाल पुत्र बींजाराम घायल हो गए।
वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर जेठु सिंह को भी मामूली चोटें आई। सभी घायलों का भणियाना के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी
वरिष्ठ संवाददाता ओमप्रकाश बोराणा कि रिपोर्ट