वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रशीद ग़ौरी साहित्य भूषण सम्मान -24 से सम्मानित

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रशीद ग़ौरी साहित्य भूषण सम्मान -24 से सम्मानित

सोजत। स्थानीय कवि- कथाकार- चित्रकार डॉ. रशीद गौरी को साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान एवं उत्कृष्ट लेखन के लिए हमरंग फाउंडेशन द्वारा साहित्य भूषण सम्मान 24 से सम्मानित किया गया है।

जिससे साहित्यकारों में हर्ष है। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. गौरी को साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित होने पर

शहर के उधोगपति,-समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के संरक्षण मोहनलाल टॉक-एमएलटी, भामाशाह- समाजसेवी अनौपसिंह लखावत, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, सत्यनारायण गोयल, हितेंद्र व्यास, पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी,पूर्व फौजी अशोक सेन, वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत, बाल-साहित्य लेखक अब्दुल समद राही, कवि रामस्वरूप भटनागर, उमाशंकर द्विवेदी, श्यामलाल परिहार, शंकर लाल पारीक, हीरालाल आर्य, प्रकाश सोनी, देवीलाल सांखला, पुष्पतराज मुणोत

अभिनव कला मंच के अध्यक्ष गोवर्धनलाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास, श्यामलाल व्यास, इंजीनियर राजनारायण हर्ष, एडवोकेट मुजीबुरर्हमान टॉक, बृजमोहन राठी, जुगलकिशोर दवे, लक्ष्मणराम पालड़िया, महेंद्र मेहता, महेंद्र माथुर, प्रभुराम रांगी, बाबूखां मेहर, सदर इंसाफ खां नेता,यासीन छीपा,हाजी मोहम्मद हनीफ सिपाही,फरीद गौरी, शाहबाज खान

 आदि साहित्यकारों,समाजसेवियों एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने ग़ौरी को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं।