वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है

राजस्थान सरकार कि इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक राज्य सरकार के खर्चे पर विभिन्न तीर्थ पर यात्रा पर जाते हैं ।

इसमें आयकर दाता परिवार जो है वह आवेदक नहीं हो सकता उनको छोड़कर बाकी वरिष्ठ नागरिक जो है स्वयं या अपनी पत्नी के साथ जैसा भी वह जाना चाहे यात्रा कर सकता है ।

 तीर्थ की सूची जो है इस सूचना में दी गई है ( कुल 14 तीर्थ स्थान ) तो अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक जो पात्र व्यक्ति है उनको इस यात्रा से लाभान्वित करने के लिए उन्हें सूचित करावे

 उनका आवेदन 15 सितंबर से पहले वह आवेदन करवा दें ताकि अपने क्षेत्र के अधिकतम लोग जो है इस यात्रा का फायदा उठा सकें यात्रियों का चयन लाटरी द्वारा होगा ।

सुचना आपको मैसैज व व्यक्तिगत मोबाइल पर होगी । अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क कर सकते है @9875223344