पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट की कमाई में बंपर मुनाफा, बढ़ी 300% ब्रांड फीस

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट के लिए भले ही पेरिस ओलंपिक ठीक नहीं रहा हो, लेकिन देश लौटने पर उन पर देश के लोगों ने जो प्यार लुटाया उससे उनकी कठवी यादें जरूर कम हो गई होंगी। इसके साथ ही उनपर सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि इनाम की भी बारिश हो रही है। भारत में विनेश का चैंपियन की तरह स्वागत किया गया। किसी ने भी उन्हें ये एहसास नहीं करवाया कि वो बिना मेडल के लौटीं हैं। वहीं कई ब्रांड्स विनेश फोगाट को अपना एंबेसडर बनाना चाहते हैं। फोगाट इस समय भारत की सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में शुमार है। उनका हर कदम सुर्खियां बना हुआ है, यही कारण है कि ब्रॉड्स भी इस चेहरे को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। पैकेज फूड्स, हेल्थ, न्यूट्रिशन, ज्वैलरी, बैंकिंग और एजुकेशन ब्रांड्स के जानकार के हवाले से इकोनोमिक्स टाइम्स ने लिखा है कि फोगाट की एंडोर्समेंट फीस 300 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पेरिस ओलंपिक में पहले विनेश फोगाट एक ब्रांड की डील के लिए सालाना 25 लाख रुपये लेती थी। वह नाइकी और कंट्री डिलाइट जैसे ब्रांड्स से जुड़ी हुई थीं। हालांकि, अब उनकी ये फीस बढ़कर एक करोड़ हो गई है। लगभग 15 नए ब्रांड विनेश से जुड़ना चाहते हैं। विनेश फोगाट को मैनेज करने वाले बेसलाइन वेंचर्स की को-फाउंडर तुहिन मिश्रा का कहना है कि, मार्केट में कई लोग विनेश को ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते हैं। लोग न केवल विनेश के खेल से बल्कि उनकी हिम्मत से भी प्रभावित हैं। सिस्टम से मिली हार के बावजूद विनेश ने जिस तरह खुद को कंडक्ट किया, वह उन्हें काफी पंसद आया। 

पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट की कमाई में बंपर मुनाफा, बढ़ी 300% ब्रांड फीस
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट के लिए भले ही पेरिस ओलंपिक ठीक नहीं रहा हो, लेकिन देश लौटने पर उन पर देश के लोगों ने जो प्यार लुटाया उससे उनकी कठवी यादें जरूर कम हो गई होंगी। इसके साथ ही उनपर सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि इनाम की भी बारिश हो रही है। भारत में विनेश का चैंपियन की तरह स्वागत किया गया। किसी ने भी उन्हें ये एहसास नहीं करवाया कि वो बिना मेडल के लौटीं हैं। 

वहीं कई ब्रांड्स विनेश फोगाट को अपना एंबेसडर बनाना चाहते हैं। फोगाट इस समय भारत की सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में शुमार है। उनका हर कदम सुर्खियां बना हुआ है, यही कारण है कि ब्रॉड्स भी इस चेहरे को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। 

पैकेज फूड्स, हेल्थ, न्यूट्रिशन, ज्वैलरी, बैंकिंग और एजुकेशन ब्रांड्स के जानकार के हवाले से इकोनोमिक्स टाइम्स ने लिखा है कि फोगाट की एंडोर्समेंट फीस 300 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पेरिस ओलंपिक में पहले विनेश फोगाट एक ब्रांड की डील के लिए सालाना 25 लाख रुपये लेती थी। वह नाइकी और कंट्री डिलाइट जैसे ब्रांड्स से जुड़ी हुई थीं। हालांकि, अब उनकी ये फीस बढ़कर एक करोड़ हो गई है। लगभग 15 नए ब्रांड विनेश से जुड़ना चाहते हैं। 

विनेश फोगाट को मैनेज करने वाले बेसलाइन वेंचर्स की को-फाउंडर तुहिन मिश्रा का कहना है कि, मार्केट में कई लोग विनेश को ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते हैं। लोग न केवल विनेश के खेल से बल्कि उनकी हिम्मत से भी प्रभावित हैं। सिस्टम से मिली हार के बावजूद विनेश ने जिस तरह खुद को कंडक्ट किया, वह उन्हें काफी पंसद आया।