सोजत सिटी..हजरत नुरशाह बाबा का उर्स धुमधाम से मनाया गया
शहंशाह ए सोजत हजरत नूरशाह बाबा का 52वां सालाना उर्स शानो शौकत के साथ कल रात दरगाह परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर कव्वालों ने शानदार कलाम पेश कर जायरिनों को देर रात्रि तक बांधे रखा।
आयोजन को लेकर पूरे दरगाह परिसर को सुंदर रोशनी के साथ सजाया गया। कव्वाली को सुनने के लिए सोजत शहर सहित आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोग कार्यक्रम में पहुंचे।
आयोजन में उत्तर प्रदेश से पहुंचे कव्वाल गुलाम हबीब पेंटर ने अपने साजिंदो के साथ एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए।
उन्होंने कव्वाली के माध्यम से मां-बाप की सेवा करने का संदेश देते हुए "मां की खिदमत कर ले बंदे, मां जन्नत की खिड़की है"पेश की। वही प्रसिद्ध कव्वाली दमा दम मस्त कलंदर..., ओर यह है मेरे नबी की शान" हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह.. आदि कलामों को भी अपनी सुरीली आवाज के साथ पेश किया।
आयोजन में दरगाह कमेटी के सदर शाकीर राजा और अन्य पदाधिकारी की ओर से कार्यक्रम के अतिथि पीर सैयद साजिद अली, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, समाजसेवी राजेश सांखला, हिरासिंह साँखला समाजसेवी,चोटिला दरगाह कमेटी के अमजद अली रंगरेज, मोहम्मद शाहिद पिन्नु आदि मेहमानों का साफा व माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस अमन ने किया।