सिरोही के शिवगंज में तेंदुए की एंट्री से लोगों में दहशत, 24 घंटे बाद भी पकड़ से बाहर..
सिरोही जिले के शिवगंज शहर में तेंदुए के घुस आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई है.
तेंदुए को पूरे शहर में घूमते देखा गया है जिससे शहर के लोग डर के साये में जी रहे हैं। राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज शहर में तेंदुए की हलचल से हड़कंप मचा हुआ है.
16 जनवरी 2025 को मध्य रात्रि को एक तेंदूआ के शहर में दस्तक देने कि ख़बर से लोग दहशत में है. शहर के आखरिया चौराहे पर रात करीब 12:30 बजे तेंदुए की हलचल CCTV कैमरे में कैद हुआ है.
उसके बाद से लोग सहमे हुए हैं. बाहर निकलना जोखिम भरा होने से लोग घरों में दुबके रहने को विवश है। कुत्तों के भौंकने से जागे लोग 16 जनवरी 2025 को मध्य रात्रि में जैसे ही क्षेत्र में कुत्तों ने भौंकना शुरू किया, तभी लोगों को इसकी भनक लग गई कि बाहर किसी जंगली जानवर को देखा गया है.
तब जाकर पास के मकान के CCTV कैमरे खंगाले. फुटेज के मुताबिक, तेंदुए द्वारा कुत्तों का पीछा किए जाने के बाद सती माता मंदिर के पास से एक कुत्ते को अपना शिकार बना ले गया. घटना की जानकारी तब लगी जब रात में अचानक कुत्तों के भौंकने की तेज आवाजें सुनाई दीं.
कड़ाके की सर्दी के कारण अधिकतर लोग घरों में थे. शुरूआत में लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब एक मकान में लगे CCTV फुटेज की जांच पड़ताल की गई, तो उसमें तेंदूआ साफ नजर आ गया.
सूचना मिलते ही रात करीब ढाई बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी.
सुबह तक वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया. फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और लोगों को पिंजरे के पास जाने से मना कर रहे हैं.
शिवगंज में तेंदुए की हलचल को लेकर 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है पर अभी तक सिरोही वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ नहीं पाई है.
24 घंटे बाद भी तेंदुआ पकड़ से बाहर होने की वजह से लोग दहशत के साये में रह रहें है. शिवगंज शहर में कई जगह तेंदुए की हलचल देखी गई है. वन विभाग के कर्मचारियों ने आमजन को हिदायत दी है कि रात को बेवजह बाहर न निकले और लगाए गये पिंजरे के आसपास न जाएं.