शहजाद खान वेलीम का नर्सिंग ऑफिसर में चयन होने पर किया इस्तकबाल..

शहजाद खान वेलीम का नर्सिंग ऑफिसर में चयन होने पर किया इस्तकबाल..

सोजत। समाजसेवी चाणोद निवासी शहजाद खान वेलीम का नर्सिंग ऑफिसर में चयन होने पर परिवार के सदस्यों दोस्तों रिश्तेदारों व ग्राम वासियों व गणमान्य लोगों ने फूलों की माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया व बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बधाई देने वालों में एसडीएम कालूराम प्रजापत सुमेरपुर, सीआई भगाराम मीणा तखतगढ़ सहित परिवार, दोस्त, ग्रामवासी व गणमान्य जन सामिल है।

वरिष्ठ संवाददाता अब्दुल समद राही कि रिपोर्ट