राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल में सिल्वर मेडल जीतने वाली मंडला स्कूल की चेतना सांखला ने क्षेत्र का नाम रोशन किया..
सोजत के समीपवर्ती गांव मण्डला विद्यालय की छात्रा ने पूरे भारत में परचम लहराया विद्यालय के प्राचार्य दिनेश भारती गोस्वामी ने बताया कि हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की कक्षा 10 वीं की छात्रा चेतना सांखला पुत्री रामपाल गांव धंधेन्डी ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर गांव व जिले का नाम भारत वर्ष में रोशन किया।
इस मौके पर बालिका का हनुमान राम चौधरी शारीरिक शिक्षक, प्रकाशचन्द्र, समस्त स्टाफ मण्डला, सरपंच दलपतराज सीरवी एवं ग्रामवसियों ने छात्रा का बहुमान कर बधाई दी।
उपेन्द्रसिंह मुख्य कोच एवं चयनकर्ता पाली, नारायणलाल कच्छवाह एवं ओमप्रकाश बंजारा अध्यापक धंन्धेडी का भी अपूर्व सहयोग रहा।
वरिष्ठ पत्रकार चेतन जी व्यास कि रिपोर्ट