थप्पड़कांड पर बवाल : टोंक में नरेश मीणा की गिरफ्तारी पर समर्थकों का हंगामा, हाइवे पर आगजनी-पथराव...
बुधवार को उपचुनाव के दौरान टोंक जिले में एक पोलिंग बूथ के बाहर हिंसा भड़क गई थी. मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था।
समर्थकों पर पुलिस की टीम पर पत्थर बरसाने का भी आरोप है। राजस्थान के टोंक जिले में बुधवार को उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा हिरासत में ले लिया है. पुलिस फोर्स उनको हिरासत ।
आज समरावता गांव पहुंची थी. मीणा को गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने समरावता गांव के बाहर उनियारा हिंडोली हाइवे पर बवाल काटना शुरू कर दिया।
भारी पथराव और आगजनी हुई है. पुलिस उपद्रवियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही है. इससे पहले मीणा ने पूरी घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था।
-* टोंक के देवली उनियारा विधानसभा में बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा पुलिसकर्मियों पर किया था पथराव किया. मीणा समर्थकों ने कई वाहनों को आग लगा दी थी, मीणा और उनके समर्थकों को धरनास्थल से हटाने के दौरान हुआ था उपद्रव।
-*गुरुवार को पुलिस नरेश मीणा को हिरासत में लेने का पूरा मन बना चुकी थी. पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था।
-* नरेश मीणा के गांव में भारी तनाव था, लेकिन पुलिस ने गांव में घुसकर नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया।
-* मीणा को पुलिस गांव से उठाकर लेकर गई, पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।
-आखिर कौन हैं नरेश मीणा-
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का साथ छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं नरेश मीणा बुधवार को वोटिंग के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था।
इस घटना के समय SDM समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे।
मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना शुरू कर दिया था. दबाव बनाने के लिए समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में जुटे थे मीणा समुदाय के लोग।
उधर RAS संघ ने जयपुर मे पेन डाउन हड़ताल कि घोषणा कर दी है।